भीषण बाढ़, लू और भयावह सूखे से घिर जाएगी धरती, संयुक्त राष्ट्र ने दी चेतावनी

  • whatsapp
  • Telegram
भीषण बाढ़, लू और भयावह सूखे से घिर जाएगी धरती, संयुक्त राष्ट्र ने दी चेतावनी
X

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों को काबू में करने में नाकाम रही मानवता के लिए खतरे की घंटी बज गई है. संयुक्त राष्ट्र की अंतर-देशीय जलवायु परिवर्तन पैनल ने अपनी एक समीक्षा रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन से संबंधित डरावने आंकड़े पेश किए हैं. अब 'जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल' ने चेतावनी दी है कि पृथ्वी दो दशकों में 1.5 डिग्री तक गर्म हो सकती है. इस वजह से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.

पैनल ने मानव गतिविधियों को जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार ठहराया है. ये रिपोर्ट 2013 के आकलन के आधार पर है, जिसमें कार्बन उत्सर्जन और मानवीय गतिविधियों से पृथ्वी पर पड़ने वाले प्रभाव को दिखाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में करीब 1 अरब लोगों को जानलेवा हीट वेव झुलसा सकती हैं. इतना ही नहीं सूखे के कारण करोड़ों लोग पानी के लिए संघर्ष करेंगे. रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि प्रवाल भित्तियां जिनके कारण दुनिया के बड़े क्षेत्रों में मत्स्य पालन संभव हो पाता है, वे बड़े पैमाने पर मर सकती हैं.

Tags:    UN report
Next Story
Share it