अमेरिकी सेना की आखिरी टुकड़ी भी लौटी अफगानिस्तान से वापस

  • whatsapp
  • Telegram
अमेरिकी सेना की आखिरी टुकड़ी भी लौटी अफगानिस्तान से वापस
X

अफगानिस्तान में अमेरिका का 20 सालों से चला आ रहा युद्ध अब आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है और 20 सालों की लंबी लड़ाई के बाद अफगानिस्तान में एक बार फिर से तालिबान का राज कायम हो गया है। तालिबान ने आखिरी अमेरिकी सैनिक के निकलते ही अफगानिस्तान की आजादी की घोषणा कर दी है। वहीं सोशल मीडिया पर उस अमेरिकी जनरल की तस्वीर वायरल हो रही है, जो अफगानिस्तान की धरती से निकलने वाले आखिरी अमेरिकी सैनिक हैं।

अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने के कुछ घंटे बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की कि युद्धग्रस्त देश में अमेरिका की 20 साल पुरानी सैन्य मौजूदगी अब समाप्त हो गई है। बाइडन ने कहा, '' अब, अफगानिस्तान में 20 साल पुरानी हमारी सैन्य मौजूदगी समाप्त हो गयी है।'' अमेरिका के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान से समय-सीमा के भीतर सैनिकों की सुरक्षित वापसी के लिये सशस्त्र बलों का धन्यवाद किया।

Next Story
Share it