संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कि तालिबान ने बात , गंभीर मामलों पर हुई चर्चा

  • whatsapp
  • Telegram
संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कि तालिबान ने बात , गंभीर मामलों पर हुई चर्चा
X


अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आतंकी संगठनों के बीच अब सत्ता को लेकर भी विवाद हो रहा है। बता दें कि तालिबान सरकार के गठन से पहले तालिबान नेता मुल्ला बरादर से रविवार को काबुल में विदेश मंत्रालय में मानवीय मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स ने मुलाकात की।

मुलाकात के बाद तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने ट्वीट कर कहा कि मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान के साथ अपना समर्थन और सहयोग जारी रखेगा।


जिसके बाद मार्टिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अफगानिस्तान में लाखों जरूरतमंदों को निष्पक्ष मानवीय सहायता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए मैं तालिबान के नेतृत्व से मिला।

गौरतलब है कि रविवार को अफगानिस्तान से सैकड़ों लोगों को दूसरे देशों में ले जाने का प्रयास कम से कम चार निजी विमानों द्वारा किया जा रहा है जिनको अब तालिबान द्वारा उड़ान भरने से रोक लिया गया है।

इस बीच अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में स्थित शहर मजार-ए-शरीफ के हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरने के इच्छुक लोग अफगान नागरिक थे और उनमें से कई के पास वीजा या पासपोर्ट नहीं थे जिसके कारण उन्हें देश छोड़ने से रोक दिया गया। अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी के बाद भी देश में कई ऐसे लोग हैं जो दूसरे देशों में जाना चाहते हैं।

वही खबर सामने आ रही है कि तालिबान ने अफगानिस्तान में नई सरकार स्थापित करने के लिए सरकार गठन के निर्णय को अगले हफ्ते के लिए टाल दिया है। इसके पीछे की वजह तालिबान के जरिए एक व्यापक और समावेशी सरकार को आकार देने में कठिनाई बताई जा रही है।



नेहा शाह

Next Story
Share it