भविष्य का शहर जहाँ मिलेगी स्वस्थ हवा और शुद्ध पानी , सऊदी अरब का सपना बनेगा हकीकत

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भविष्य का शहर जहाँ मिलेगी स्वस्थ हवा और शुद्ध पानी , सऊदी अरब का सपना बनेगा हकीकत

साभार : सोशल मीडिया

लाल सागर के पास सऊदी के प्रिन्स मोहम्मद बिन सुल्तान का एक बड़ा सपना हकीकत में बदल रहा है | सपना एक ऐसे शहर का जो प्रदुषण से मुक्त हो | इस सपने के लिए जो कीमत है उसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है | कई छोटे मुल्क की अर्थव्यवस्था के बराबर होगी इस सपने की कीमत | करीब ५०० अरब डॉलर में पूरा होगा शहर |

इस शहर के साथ शुरू होगा सऊदी अरब का नया दौर जहाँ से अर्थव्यवस्था को २०३० तक पेट्रोल की जगह अन्य उद्योग की ओर ले जाना है | सऊदी को पता है की भविष्य में पेट्रोल की कीमत में भरी गिरावट आ सकती है क्योंकि ज्यादातर देश इलेक्ट्रिकल कार को भविष्य का माध्यम देख रहे है |

समझदारी इसी में है कि समय रहते आप अपने व्यवसाय को बदल लो जिससे आप समृद्ध बने रहो और यही सोच युवा प्रिन्स की होगी जो सऊदी अरब को न सिर्फ विकास की ओर ले जा रहे है बल्कि अन्य मुश्लिम मुल्को को ये भी बता रहे है कि आगे क्या करना है | इस्लामी कट्टरता से कुछ नही होने वाला अगर आप समाज में अग्रणी बने रहना चाहते है तो विज्ञानं को धर्म के साथ जोड़ कर आगे बढ़ सकते है |

नियोम प्रोजेक्ट सऊदी के उत्तर पश्चिम में १०००० हजार वर्ग किलोमीटर में फैला है और जहाँ पर दुनिया भर की अग्रणी तकनीक आपका इन्तजार करेगी | एक जगह से दूसरी जगह तक पहुचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा जो ज्यादा से ज्यादा बीस मिनट का समय लेगा |

ये शहर तक़रीबन दस लाख लोगो के रहने के लिए पर्याप्त होगा और आने वाले समय में सऊदी की अर्थव्यवस्था में २०० अरब डॉलर तक का कॉन्ट्रिब्यूशन करेगा |

सौ प्रतिशत शुद्ध हवा वाले शहर का निर्माण २०३० तक होगा और अब सभी को इन्तजार है की वो शहर कैसा होगा |





Next Story
Share it