चीन में जनता का धन बैंक का हुआ , जनता उतरी सड़को पर , लगाना पड़ा है टैंक

  • whatsapp
  • Telegram
चीन में जनता का धन बैंक का हुआ , जनता उतरी सड़को पर , लगाना पड़ा है टैंक
X


चीन में हेनान प्रान्त में बैंक ऑफ़ चीन ने कह दिया की लोगो के सेविंग अकाउंट में रखे पैसे अब बैंक के इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट हो गए ही इसलिए उनको निकाला नहीं जा सकता | इतना सुनते ही जनता सड़को पर आ गयी है और बैंक को सुरक्षित रखने के लिए टैंक लगान पड़ा है |


इसके पहले भी चीन में बैंक का विवाद हो चुका है | लोगो को कोविड के समय बैंको से पैसे निकालने में दिक्कत हुई थी | फिर एक बार जनता तानाशाह के सामने खड़ी हो गयी है |

Next Story
Share it