फुटबॉल के जादूगर रहे ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले इस दुनिया में नहीं रहे

  • whatsapp
  • Telegram
फुटबॉल के जादूगर रहे ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले  इस दुनिया में नहीं रहे
X


फुटबॉल में एक समय अजय माने जाने वाले देश ब्राजील के करिश्माई खिलाड़ी द किंग के नाम से मशहूर रहे पेले 82 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए |

वह पेट के कैंसर से जूझ रहे थे और करीब महीने भर से अस्पताल में भी भर्ती थे वह ऐसे खिलाड़ी थे जो तीन तीन बार विश्व कप विजेता रही टीम के टीम का हिस्सा रहे उन्होंने दो दशक से ज्यादा तक ब्राजील की राष्ट्रीय टीम की सेवा की है ब्राजील के फुटबॉल में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में पेले का महत्वपूर्ण योगदान है|

1970 में मेक्सिको विश्वकप में 10 नंबर पहने हुए जर्सी उनकी पहचान बन गई थी

Next Story
Share it