प्रचंड ने भारत के खिलाफ नेपाल के पीएम बनते ही…. किया ये ऐलान,

  • whatsapp
  • Telegram
प्रचंड ने भारत के खिलाफ नेपाल के पीएम बनते ही…. किया ये ऐलान,
X

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. नेपाल में सरकार बनाते ही. नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने भारत विरोध पर टिके राष्ट्रवाद को हवा देनी शुरू कर दी है. पुष्प कमल दहल पहले से ही समय-समय पर भारत के आलोचक रहे हैं.

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड

नेपाल सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत जारी एक डॉक्यूमेंट में इस बात का खुलासा हुआ है.

नेपाल की सत्ताधारी दहल सरकार ने भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख को वापस लेने का वादा किया है. नेपाल से सटे इन इलाकों पर नेपाल अपना दावा पेश करता रहा है.

उन इलाकों को साल 2019 और साल 2020 के राजनीतिक मैप में भारत अपनी सीमा के अंदर बता चुका है. इस बात पर उस समय नेपाल और भारत के बीच काफी विवाद भी देखने को मिला था. नेपाल सरकार का लक्ष्य क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता और स्वतंत्रता को मजबूत करना है. कि इस प्रोग्राम के तहत भारत प्रचंड सरकार के निशाने पर है. तो पुष्प कमल दहल की भारत की जो पहली आधिकारिक यात्रा होगी.

उसमें कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा जैसे सीमावर्ती इलाकों का मुद्दा प्राथमिकता से उठाया जाएगा. जबकि रोटी और बेटी के संबंधों पर चलने वाले भारत और नेपाल के सीमावर्ती विवाद को सुलझाने के लिए विदेश मंत्री का नियुक्त होना काफी जरूरी है. दहल की नई सरकार में अभी विदेशी मंत्री भी नियुक्त नहीं किया गया है.

[मनीष सिंह]

Next Story
Share it