पाकिस्तान: कराची के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 10 की मौत, 60 लापता
पाकिस्तान के कराची स्थित एमए जिन्ना रोड पर बने पुराने शॉपिंग मॉल गुल प्लाजा में लगी भीषण आग के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार कल...

पाकिस्तान के कराची स्थित एमए जिन्ना रोड पर बने पुराने शॉपिंग मॉल गुल प्लाजा में लगी भीषण आग के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार कल...
पाकिस्तान के कराची स्थित एमए जिन्ना रोड पर बने पुराने शॉपिंग मॉल गुल प्लाजा में लगी भीषण आग के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार कल देर रात बचाव दल को चार और शव मिले, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। इस हादसे में करीब 58–60 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है, हालांकि इमारत की जर्जर हालत और घने धुएं के कारण अभियान में भारी मुश्किलें आ रही हैं।
अब तक बचावकर्मी इमारत के केवल 5 से 10 प्रतिशत हिस्से तक ही पहुंच पाए हैं। अंदर फंसे लोगों की तलाश के लिए दीवारें तोड़ी जा रही हैं और खिड़कियों को काटकर रास्ता बनाया जा रहा है। खोज अभियान में थर्मल कैमरों की भी मदद ली जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, आग शनिवार रात करीब 10:45 बजे तहखाने में लगी, जो तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। मॉल में करीब 1,200 दुकानें थीं, जिनमें बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामान मौजूद था।
दमकल की 22 गाड़ियां, 10 वॉटर बाउज़र, 4 स्नॉर्कल और 33 एंबुलेंस मौके पर तैनात की गई हैं। अब तक लगभग 20 से अधिक घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी की स्नॉर्कल से गिरने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।





