अमेरिका में 12-15 साल के लगेगी वैक्सीन, फाइजर-बायोएनटेक के आपातकालीन उपयोग को मिली मंजूरी....

  • whatsapp
  • Telegram
अमेरिका में 12-15 साल के लगेगी वैक्सीन, फाइजर-बायोएनटेक के आपातकालीन उपयोग को मिली मंजूरी....
X


कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग के बीच अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने बड़ा फैसला किया. FDA ने फाइजर-बायोएनटेक कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है.

ये वैक्सीन किशोरों यानी कि 12-15 साल की उम्र वालों दी जाएगी. गुरुवार को अमेरिका में 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है. आपको बता दें कि एफडीए ने सोमवार को 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों पर फाइजर-बायोएनटेक कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल को इजाजत दे दी है.

एफडीए के कार्यवाहक आयुक्त जेनेट वुडकॉक ने इस कदम को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम बताया.

भारत और अमेरिका ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने व कच्चे माल की आपूर्ति सहित फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अमेरिकी दूतावास प्रभारी डेनियल बी स्मिथ के बीच चर्चा हुई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि विदेश सचिव ने स्मिथ को अवगत कराया कि भारत कोविड-19 महामारी से निपटने में अमेरिका द्वारा मुहैया कराई गई सहायता की प्रशंसा करता है.

अराधना मौर्या

Tags:    AmericaVaccine
Next Story
Share it