ट्रम्प-बाइडेन के बीच 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द....

  • whatsapp
  • Telegram
ट्रम्प-बाइडेन के बीच 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द....
X


अमेरिका में 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द कर दी गई है। कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के बीच होने वाली डिबेट को रद्द करने का फैसला किया है। अब तीसरी और आखिरी डिबेट का आयोजन 22 अक्टूबर को होगा। पहली डिबेट 29 सितंबर को हो चुकी है। पिछले शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। तीन दिन वे मैरीलैंड के मिलिट्री हॉस्पिटल में रहे। सोमवार को व्हाइट हाउस लौटे और खुद को फिट बताया।

डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने उनकी पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर की गई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टिप्पणी को ''निंदनीय'' और

''राष्ट्रपति पद की गरिमा के खिलाफ'' बताया।

कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज कराने के बाद व्हाइट हाउस आ चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर रैलियां करने की इच्छा जताई है। उधर, ट्रंप के डॉक्टर का कहना है कि उनका कोरोना का इलाज पूरा हो गया है और वह शनिवार से एक बार फिर चुनाव प्रचार शुरू कर सकते हैं। बता दें कि गत गुरुवार को ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि तबीयत खराब होने के बाद ट्रंप को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it