चिली में भीषण आग ने मचाई भारी तबाही, 18 लोगों की मौत

  • whatsapp
  • Telegram
चिली में भीषण आग ने मचाई भारी तबाही, 18 लोगों की मौत
X




चिली के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भड़की भीषण जंगल की आग ने भारी तबाही मचाई। आग की चपेट में आकर अब तक कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20,000 से अधिक लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। हालात की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने दक्षिणी चिली के बायोबियो और नुबल क्षेत्रों में आपदा की स्थिति घोषित कर दी है। चिली की वन एजेंसी CONAF के अनुसार, रविवार सुबह तक देशभर में 24 सक्रिय जंगल की आग से दमकलकर्मी जूझ रहे थे।

सबसे गंभीर स्थिति बायोबियो और नुबल क्षेत्रों में है, जो राजधानी सैंटियागो से लगभग 500 किलोमीटर दक्षिण में स्थित हैं। अब तक करीब 8,500 हेक्टेयर इलाका जल चुका है और 50,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सुरक्षा मंत्री लुइस कॉर्डेरो ने कहा कि आपातकाल लागू होने से सेना के साथ बेहतर समन्वय कर आग पर काबू पाने में मदद मिलेगी। राष्ट्रपति बोरिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि सभी संसाधन उपलब्ध हैं। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने आरोप लगाया कि शुरुआती घंटों में हालात बेकाबू थे और केंद्र सरकार से पर्याप्त मदद नहीं मिल पाई।

Next Story
Share it