ब्राज़ील के राष्ट्रपति का अजीबोगरीब बयान - कोविड-19 की वैक्सीन बना सकती है लोगों को मगरमच्छ
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने कोरोनावायरस वैक्सिंग पर निशाना साधते हुए कहा कि फाइजर और बायोएनटेक की बनाई हुई वैक्सीन लोगों को मगरमच्छ बना...


ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने कोरोनावायरस वैक्सिंग पर निशाना साधते हुए कहा कि फाइजर और बायोएनटेक की बनाई हुई वैक्सीन लोगों को मगरमच्छ बना...
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने कोरोनावायरस वैक्सिंग पर निशाना साधते हुए कहा कि फाइजर और बायोएनटेक की बनाई हुई वैक्सीन लोगों को मगरमच्छ बना सकती है इस वैक्सीन के प्रभाव से महिलाओं को दाढ़ी भी उग सकती हैं।
आपको बता दें कि इस वैश्विक महामारी को पूरे विश्व में आए करीब 10 महीने पूरे होने जा रहे हैं। शुरुआती दौर में महामारी के लिए किसी भी तरह की वैक्सीन की खोज नहीं हो पाई थी परंतु अभी ब्रिटेन, रूस और कई देशों ने इस पर विजय पा ली है।
परंतु कहीं-कहीं इस वैक्सीन के नकारात्मक रूप भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर का बयान घातक साबित हो सकता है।
शुरुआती दौर में ही ब्राजील के राष्ट्रपति कोरोनावायरस महामारी को लेकर संदेह की स्थिति में देखे गए। उन्होंने बीते कुछ महीनों में इस वायरस को नार्मल फ्लू बताया था। देश में सामूहिक टीकाकरण के बाद भी उन्होंने घोषणा की कि वह किसी तरह का टीकाकरण नहीं करवाएंगे।
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर ने कहा कि 'फाइबर के कॉन्ट्रैक्ट में साफ-साफ लिखा है कि किसी भी साइड इफेक्ट के लिए वे जिम्मेदार नहीं होंगे।' राष्ट्रपति ने कहा कि वैक्सीन से अगर आप मगरमच्छ बन जाते हैं तो उसकी जिम्मेदारी भी नहीं होगी।
आपको बता दें कि ब्राजील में अभी तक कोरोनावायरस के 71 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। तथा 1 लाख 80,000 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।
ऐसे में ब्राजील के राष्ट्रपति का बयान और घातक साबित हो रहा है।
नेहा शाह