ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुपचुप रचाई शादी, उम्र में 23 साल छोटी....
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. 56 साल के बोरिस जॉनसन ने वेस्टमिंस्टर कैथेड्र...

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. 56 साल के बोरिस जॉनसन ने वेस्टमिंस्टर कैथेड्र...
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. 56 साल के बोरिस जॉनसन ने वेस्टमिंस्टर कैथेड्र में एक गुप्त समारोह में 33 साल की कैरी से शादी रचाई. बता दें कि कैरी साइमंड्स बोरिस जॉनसन से 23 साल छोटी हैं.
इससे पहले द सन ने खबर दी थी कि दोनों जुलाई 2022 में शादी करने वाले हैं, इसके लिए उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को निमंत्रण भी भेजा था. ऐसा कहा जाता है कि बोरिस जॉनसन एक बहुत निजी जीवन जीते हैं. जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के एक प्रवक्ता ने शादी की रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
बता दें कि इस वीवीआईपी शादी के कारण वेस्टमिंस्टर कैथोलिक कैथेड्रल को दोपहर 1:30 बजे अचानक बंद कर दिया गया. जिसके आधे घंटे बाद 33 वर्षीय साइमंड्स लिमोजिन गाड़ी में बिना घूंघट के एक लंबी सफेद पोशाक पहनकर पहुंचीं. जहां पहले से मौजूद जॉनसन ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद यह जोड़ा वैवाहिक बंधन में बंध गया. इस अवसर पर बोरिस जॉनसन और साइमंड्स के परिवार के गिने-चुने सदस्य ही मौजूद थे.
2019 में जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही जॉनसन और साइमंड्स डाउनिंग स्ट्रीट में एक साथ रह रहे हैं. पिछले साल उनका एक बेटा भी हुआ है. बेटे का नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन है. इससे पहले जॉनसन की शादी मरीना व्हीलर से हुई थी. इन दोनों के 4 बच्चे हैं. शादी के 25 साल बाद सितंबर 2018 में उन्होंने घोषणा की थी कि वे अलग हो गए हैं. व्हीलर से पहले जॉनसन ने एलेग्रा मोस्टिन-ओवेन से शादी की थी. साइमंड्स उनकी तीसरी पत्नी होंगी.
अराधना मौर्या





