गलवान से टाइम्स स्क्वॉयर तक, ऐसे मनाया गया योग दिवस, 3000 लोगों ने एक साथ किया योग

  • whatsapp
  • Telegram
गलवान से टाइम्स स्क्वॉयर तक, ऐसे मनाया गया योग दिवस, 3000 लोगों ने एक साथ किया योग
X

न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर में रविवार को सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. भारतीय दूतावास न्यूयॉर्क ने रविवार को टाइम्स स्क्वायर में अंतर्राष्ट्रीय योग समारोह की मेजबानी करने के लिए टाइम्स स्क्वायर एलायंस के साथ भागीदारी की. दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में 3,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसका विषय 'Solstice' था. दूतावास रणधीर जायसवाल ने बताया, 'योग का जन्म भारत में हुआ था लेकिन आज यह वैश्विक विरासत का हिस्सा है.योग स्वास्थ्य, कल्याण और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के बारे में है.' वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाली रुचिका लाल ने कहा, "टाइम्स स्क्वायर एनवाईसी में योग, प्राणायाम और ध्यान का नेतृत्व करना एक अविश्वसनीय अनुभव था. शहर की बड़ी आबादी के बीच हजारों योगियों को शांति का अनुभव करते हुए देखा."

टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर पहली बार योग दिवस के मौके पर आए लोगों के लिए ये सब कुछ न भूलने जैसा रहा है. रणधीर जायसवाल ने यहां पर आने वालों को TRIFED के बनाए उत्‍पाद और बैग भी दिए. यहां पर आने वाले एक योगी ने कहा कि उसको टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर आकर योग करना बहुत अच्‍छा लगता है. उन्‍होंने काउंसलेट जनरल द्वारा दिए गए उपहार के लिए उन्‍हें थैंक्‍स कहा. टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर योग का कार्यक्रम सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक है. इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन भी बहुत जल्‍दी ही पूरा हो गया था. इसको लाइव स्ट्रिमिंग के जरिए देखा भी जा सकता था और किया भी जा सकता था. न्‍यूजर्सी में भी योग दिवस को मनाया गया.


अराधना मौर्या


Next Story
Share it