अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद अमेरिका ने अपने 3200 लोगों को निकाला

  • whatsapp
  • Telegram
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद अमेरिका ने अपने 3200 लोगों को निकाला
X


गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता पर कब्जा होने के बाद अमेरिका की मुश्किलें लगातार बढ़ती देखी जा रहे हैं। जहां एक तरफ भारत सरकार द्वारा लगातार भारतीय मूल के लोगों को अफगानिस्तान से निकालने का प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ अमेरिका भी लगातार अपने लोगों को अपने देश पहुंचाने का कार्य कर रहा है।


बता दें कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद अभी तक काबुल से 3,200 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है जिनमें से 1,100 लोगों को तो मंगलवार को निकाला। व्हाइट हाउस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज अमेरिका के सैन्य विमान 13 उड़ानों से करीब 1,100 अमेरिकी नागरिकों, अमेरिकी के स्थायी निवासियों और उनके परिवारों को लेकर आए। हमें इस संख्या के बढ़ने की उम्मीद है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने अभी तक 3,200 से अधिक लोगों को बाहर निकाला है जिसमें हमारे कर्मी भी शामिल हैं। इसके अलावा हमने अफगानिस्तान के करीब 2,000 विशेष आव्रजकों को भी अमेरिका में नयी जगहों पर बसाया है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान ने कहा, ''हम देश से आ रहे सैन्य मालवाहक विमान में औसतन 300 यात्रियों को लाएंगे।


इस दौरान उन्होंने मीडिया द्वारा चलाई जा रही खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने की कोशिश करते हुए कुछ नागरिकों को रोका गया, उन्हें वापस भेजा गया या कुछ को तो पीटा भी गया। इतना ही उन्होंने बताया कि

सदन की विदेश मामलों की समिति के रिपब्लिकन सदस्यों ने राष्ट्रपति जो बाइडन से यह वादा करने का अनुरोध किया कि वह काबुल से तब तक लोगों को बाहर निकालना जारी रखेंगे जब तक सभी अमेरिकी नागरिक और उसके सभी अफगान साझेदार सुरक्षित देश से बाहर न आ जाएं।

नेहा शाह

Next Story
Share it