फिलीपींस वायु सेना का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, 40 लोग बचाए गए

  • whatsapp
  • Telegram
फिलीपींस वायु सेना का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, 40 लोग बचाए गए
X

फिलीपींस में रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. यहां पर एक सैन्‍य हवाई जहाज क्रैश होने की जानकारी मिली है. बताया जाता है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्‍त विमान में 85 लोग सवार थे. फिलीपींस के सैन्य प्रमुख सिरिलिटो सोबेजना ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा दक्षिणी फिलीपींस में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40 लोगों को अब तक सुरक्षित निकाला जा चुका है.

बताया जा रहा है कि यह ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट साउथ कागायन डी ओरो शहर से सैनिकों को लेकर जोलो द्वीप पर जा रहा था. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के समय पायलट विमान को रनवे पर नहीं उतार पाया. जिसके कारण रनवे के किनारे लगे पेड़ों में विमान टकरा गया. इस टक्कर से प्लेन में भरे उच्च ज्वलनशील ईंधन में आग लग गई. संयुक्त राज्य अमेरिका और फिलीपींस ने अबू सय्याफ को बम विस्फोट, फिरौती अपहरण और सिर कलम करने के लिए एक आतंकवादी संगठन के तौर पर ब्लैकलिस्ट कर दिया है. यह वर्षों के सरकारी आक्रमणों से काफी कमजोर हो गया है, लेकिन एक खतरा बना हुआ है.


अराधना मौर्या

Next Story
Share it