हमास ने इजरायल पर 5 मिनट में दागे 137 रॉकेट, नेतन्याहू ने कहा लंबा चल सकता है संघर्ष.....
इजराइल ने मंगलवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए. उसने दो बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया जिनके बारे में उसका मानना था कि उसका इस्तेमाल हमास...

इजराइल ने मंगलवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए. उसने दो बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया जिनके बारे में उसका मानना था कि उसका इस्तेमाल हमास...
इजराइल ने मंगलवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए. उसने दो बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया जिनके बारे में उसका मानना था कि उसका इस्तेमाल हमास के चरमपंथी करते थे और उनके ठिकानों में कम से कम तीन चरमपंथियों को मार गिराया.
वहीं, फिलस्तीन की ओर से इजराइल में भी लगातार रॉकेट हमले हुए. हमास की ओर से दागे गए करीब 200 रॉकेट्स के बाद इजराइल ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. इजराइली सेना की ओर से गजा पट्टी की दो बहुमंजिला इमारतों निशाना बनाया गया है. सेना का कहना है कि यहां हमास के चरमपंथी छिपे थे और इसका इस्तेमाल कर रहे थे. हमास ने भी दक्षिणी इजराइल पर सैकड़ों रॉकेट दागे. दोनों ओर के लोगों की मौत हो रही है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक हिंसा में मरने वालों की संख्या अब 49 हो चुकी है, हालांकि गजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 43 मौतों की पुष्टि की है, जिनमें 13 बच्चे और 3 महिलाएं भी शामिल हैं. मंत्रालय ने बताया है कि करीब 300 फिलिस्तीनी जख्मी हुए हैं. उधर इजराइल का कहना है कि मारे गए लोगों में 16 चरमपंथी थे, जिनकी मौत हवाई हमले में हुई. आलोचकों का कहना है कि यरुशलम में और उसके आसपास इजराइली पुलिस की असंवेदनशीलता के कारण अशांति फैली.
वहीं पूर्वी यरुशलम के पास शेख जर्रा में भी हिंसा के हालात बने जहां बड़ी संख्या में फलस्तीनियों को यहूदी निवासियों द्वारा निकाले जाने का खतरा है. गत सप्ताहांत अल अक्सा मस्जिद में झड़प हुई थी. चार दिनों तक इजराइली पुलिस ने फलस्तीनियों पर आंसू गैस के गोले और हथगोले दागे.
अराधना मौर्या





