डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ, लिखा पत्र
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने ब्राजील से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामानों पर 50...


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने ब्राजील से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामानों पर 50...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने ब्राजील से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामानों पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है और साथ ही ब्राजील के खिलाफ अनुचित व्यापार के जांच के आदेश दिए हैं जिससे टैरिफ और भी अधिक बढ़ सकता है।
ट्रंप ने 2 अप्रैल को ब्राजील पर 10% शुल्क लगाया था। ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा को टैरिफ के लिए लिखे पत्र में पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ विच हंट मुकदमे के प्रति रोष जताया। इसके अलावा ट्रंप ने 7 देशों पर टैरिफ लगाया है।
जिन देशों पर ट्रंप ने टैरिफ लगाया उनमें फिलीपींस से आने वाले माल पर 20%, श्रीलंका, अल्जीरिया, इराक और लीबिया से आने वाले माल पर 30% तथा ब्रुनेई और मोल्दोवा से आने वाले माल पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। अब तक ट्रंप ने 22 देशों के लिए नए टैरिफ की घोषणा की है।
इस हफ्ते ही शुरुआत में बोल्सोनुरो के मुकदमे को लेकर भी ट्रंप और लूला में बहस हुई थी। लूला ने कहा था कि ब्राजील किसी के भी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगा और कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। बता दें कि अन्य देशों के विपरीत, पिछले साल अमेरिका ने ब्राजील से खरीदे गए उत्पादों की तुलना में ब्राजील में ज्यादा सामान बेचा था।