Home > International > यूएई ने 54वीं स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रव्यापी अभियान वॉक टू मार्स की शुरूआत की
यूएई ने 54वीं स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रव्यापी अभियान वॉक टू मार्स की शुरूआत की
संयुक्त अरब अमीरात ने अपनी 54वीं स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी अभियान वॉक टू मार्स की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत प्रतिभागियों को पृथ्वी...
X
संयुक्त अरब अमीरात ने अपनी 54वीं स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी अभियान वॉक टू मार्स की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत प्रतिभागियों को पृथ्वी...
संयुक्त अरब अमीरात ने अपनी 54वीं स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी अभियान वॉक टू मार्स की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत प्रतिभागियों को पृथ्वी से मंगल ग्रह तक की करीब पांच करोड़ 40 लाख किलोमीटर की समान दूरी तक पैदल चलने, साइकिल चलाने या तैरने का आग्रह किया गया है।
इसका विषय है – हर कदम महत्वपूर्ण है। यह अभियान सभी आयु के लोगों के बीच रोजमर्रा की सक्रिय जीवनशैली और कल्याण को प्रोत्साहित करता है। इस अभियान के शुभारंभ के साथ ही क्षेत्र के सबसे बडे खेल समारोह ओपन मास्टर्स गेम्स अबूधाबी-2026 के लिए सौ दिन की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है।
Next Story





