Home > International > विस्फोट से दहल उठा अमेरिका का यंगस्टाउन शहर, 7 घायल, 2 लापता लोगों की तलाश जारी
विस्फोट से दहल उठा अमेरिका का यंगस्टाउन शहर, 7 घायल, 2 लापता लोगों की तलाश जारी
अमेरिका में ओहियो के यंगस्टाउन शहर में बीते मंगलवार को एक रिहायशी बिल्डिंग में भयंकर विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की...
Admin | Updated on:30 May 2024 10:50 AM IST
X
अमेरिका में ओहियो के यंगस्टाउन शहर में बीते मंगलवार को एक रिहायशी बिल्डिंग में भयंकर विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की...
अमेरिका में ओहियो के यंगस्टाउन शहर में बीते मंगलवार को एक रिहायशी बिल्डिंग में भयंकर विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. इसके अलावा दो लोग अभी तक लापता हैं. जानकारी के मुताबिक, 13 मंजिला इस इमारत में कई अपार्टमेंट हैं. विस्फोट पहली मंजिल पर स्थित चेस बैंक में हुआ है. इस घटना का वीडियो दूसरी इमारत में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यंगस्टाउन पुलिस ने बताया कि इस भयावह विस्फोट की सूचना के बाद राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया. इमारत की पूरी पहली मंजिल नष्ट हो गई है. मंगलवार देर शाम मलबा हटाने के दौरान इमारत की संरचना का आकलन किया जा रहा था.
Next Story