अगर वर्तमान सरकार सही फैसले नहीं लेगी तो पाकिस्तान कभी भी तीन टुकड़ों में बट सकता है: इमरान खान

  • whatsapp
  • Telegram
अगर वर्तमान सरकार सही फैसले नहीं लेगी तो  पाकिस्तान कभी भी तीन टुकड़ों में बट  सकता है: इमरान खान
X

पाकिस्तान में किसी न किसी बात को लेकर हमेशा बवाल चलता रहता है ।पाकिस्तान में इस समय सियासी उथल-पुथल चल रही है और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कभी कभी कुछ ऐसे बयान दे देते हैं जिससे सियासी हलचल तेज हो जाती है ।

इमरान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर वर्तमान सरकार सही फैसले नहीं लेगी तो पाकिस्तान कभी भी तीन टुकड़ों में बांट सकता है।

अब इस तरह के बयान पर बवाल तो होना ही था सो चौतरफा इमरान खान के बयान की निंदा होने लगी । इसमें पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के को चेयरमैन आसिफ अली जरदारी भी शामिल है।

पाकिस्तानी नेता ने कहा कि इमरान खान की भाषा प्रधानमंत्री मोदी की भाषा लग रही है क्योंकि कोई भी पाकिस्तानी अपने देश को तीन टुकड़े में तोड़ने की बात नहीं कह सकता।

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कभी पाकिस्तान पर ही परमाणु बम गिरा देने की बात करते हैं तो कभी भारत के प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की खुलकर तारीफ करते हैं।

सत्ता जाने के बाद से इमरान खान मोदी और भारत की खूब तारीफ कर रहे हैं।

पाकिस्तान में लोगों को यह कहते सुना गया है सत्ता जाने के बाद से इमरान खान की मानसिक हालत ठीक नहीं है।

Next Story
Share it