ईरानी राष्ट्रपति का चीन दौरा,चीन के राष्ट्रपति ने ईरान को समर्थन देने का किया वादा

  • whatsapp
  • Telegram
ईरानी राष्ट्रपति का चीन दौरा,चीन के राष्ट्रपति ने ईरान को समर्थन देने का किया वादा


इब्राहीम रईसी अगस्त 2021 में ईरान के राष्ट्रपति बने थे और उसके बाद से वो बहुत ही विदेश यात्रा पर गए हैंl हालंकि सितंबर 2022 में समरकंद में हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के दौरान इब्राहीम रईसी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाक़ात हुई थी।

लेकिन इब्राहीम रईसी पहली बार चीन की यात्रा कर रहे हैं l ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अली ख़ामेनेई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी आज से तीन दिवसीय चीन की यात्रा पर हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को ईरान को समर्थन देने का वादा किया है। ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के कारण अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का सामना कर रहा है, इसलिए अमेरिका के विरुद्ध खड़े चीन और रूस जैसे देशों से ईरान अच्छे संबंध बनाना चाहता है।ईरान के तेल का चीन बहुत बड़ा ख़रीदार है और चीन करोड़ो डॉलर का निवेश ईरान में कर रहा है।

ईरान के परमाणु डील के मुख्य वार्ताकार अली बागेरी कानी राष्ट्रपति के साथ चीन की यात्रा में शामिल हैं। चीन ने जहां एकतरफ ईरान को समर्थन देने का वादा किया, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका की विदेश नीति की कड़ी आलोचना की। चीन और ईरान ने रूस के साथ खुद को अमेरिकी शक्ति के खिलाफ खड़ी ताकतों के रूप में दर्शाया है। इब्राहिम रईसी के साथ शी जिनपिंग की बैठक के बारे में दी गई आधिकारिक चीनी जानकारी में यह नहीं बताया गया है कि क्या उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले की चर्चा की।


(प्रियांशु )

Next Story
Share it