इंडिया विश्व गुरु बन सकता है अगर वो यूक्रेन वॉर में बड़ी भूमिका निभाए
भारत में आयी यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ने प्रेस से बात करते हुए कहा की भारत विश्व गुरु की भूमिका निभा सकता है पर वो सच्चाई और ईमानदारी से होना चाहिए...


भारत में आयी यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ने प्रेस से बात करते हुए कहा की भारत विश्व गुरु की भूमिका निभा सकता है पर वो सच्चाई और ईमानदारी से होना चाहिए...
भारत में आयी यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ने प्रेस से बात करते हुए कहा की भारत विश्व गुरु की भूमिका निभा सकता है पर वो सच्चाई और ईमानदारी से होना चाहिए | उन्होंने कहा की हम यूक्रेन युद्ध में भारत को एक बड़ी भूमिका निभाते देखना चाहते है | उन्होंने बताया की विश्व में अध्यात्म गुरु भारत उन देशो को रोकने में मदद कर सकता है जो प्यार की जगह युद्ध पर विश्वास करते है |
#WATCH | Delhi: "We see the role of India as 'Vishwaguru'...Sometimes we've country that chooses war instead of love, friendship. India as a Vishwaguru can play bigger & greater role, we welcome efforts to resolve the war": Deputy Minister of Foreign Affairs of Ukraine, Emine… pic.twitter.com/mqrjv9yX9G
— ANI (@ANI) April 11, 2023
The cruelty of 🇷🇺 invaders surpasses the most terrifying horror movies. The video with 🇷🇺 murders cutting off the head of #Ukrainian defender is another proof of 🇷🇺 barbaric nature. Terrorist state must be immediately excluded from the @UN & pay the price for its heinous crimes.
— Emine Dzheppar (@EmineDzheppar) April 12, 2023
ऐमिन जाप्रोवा ने ट्वीट कर अपना गुस्सा इजहार किया है | उन्होंने उक्रैन के सेना के कई वीडियो का हवाला दे कर रूस को यूएन से हटाने की मांग भी कर दी है | पर रूस एक तो वीटो पावर वाला देश है दूसरे उसके साथ चीन और ईरान खड़े है और भारत भी खुलकर किसी पक्ष और विपक्ष
में नहीं है | इसलिए शायद अभी यूक्रेन को अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ेगी | इस लड़ाई से साफ़ है की अमेरिका और नाटो देश रूस को घेरना चाहते है और उक्रैन बिना वजह ही अपने आप को बर्बाद कर रहा है | एक नेता की जिद ने पुरे राष्ट्र को बर्बादी के मुहाने पर ला कर खड़ा कर दिया है | अगर नाटो में शामिल होने की जिद न होती तो शायद ये जंग भी न होती | यूक्रेन को सोचना होगा की उसके एक लीडर की जिद और जनता में क्या बड़ा है |