डोनाल्ड ट्रंप से इजराइल के PM ने व्हाइट हाउस में की मुलाकात

  • whatsapp
  • Telegram
डोनाल्ड ट्रंप से इजराइल के PM ने व्हाइट हाउस में की मुलाकात
X



जुलाई 08, नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की ईरान के साथ वार्ता निर्धारित है और साथ ही गाजा से फिलीस्तीनियों को स्थानांतरित करने के प्रयास पर प्रगति के संकेत दिए।

नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका और इजरायल फिलिस्तीनियों के बेहतर भविष्य के लिए अन्य देशों के साथ काम कर रहे हैं। साथ ही नेतन्याहू ने सुझाव दिया कि गाजा के निवासी पड़ोसी देशों में जा सकते हैं। ट्रंप और नेतन्याहू की वाशिंगटन में मुलाकात कई घंटों तक चली।

इस दौरान इजराइली अधिकारियों ने हमास के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता जारी रखी, जिसका उद्देश्य अमेरिका की मध्यस्थता से गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई का समझौता कराना है। ट्रंप ने बातचीत से पहले ईरान पर प्रतिबंध हटाने संबंधित सवाल पर कहा कि वे सही समय पर उन प्रतिबंधों को हटाना चाहेंगे।

Next Story
Share it