इटली की PM मेलोनी का डीपफेक वीडियो बनाकर किया गलत इस्तेमाल, अब पिता-पुत्र को भरना होगा 100,000 यूरो हर्जाना

  • whatsapp
  • Telegram
इटली की PM मेलोनी का डीपफेक वीडियो बनाकर किया गलत इस्तेमाल, अब पिता-पुत्र को भरना होगा 100,000 यूरो हर्जाना
X

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी को डीप फेक पोर्नोग्राफिक मामले में 2 जुलाई को अदालत में गवाही देने के लिए कहा गया है। इस मामले में दो व्यक्तियों पर आरोप है, जिन्होंने उनके चेहरे का इस्तेमाल कर अश्लील तस्वीरें बनाई और उन्हें ऑनलाइन पोस्ट कर दिया।

मेलोनी का आरोप है कि उनकी सहमति के बिना उनका डीपफेक वीडियो और तस्वीर बनाई गई और उसका गलत इस्तेमाल किया गया। मेलोनी ने इस मामले में लगभग 100,000 यूरो हर्जाने की मांग की है। वह इन पैसों को घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए आंतरिक मंत्रालय के फंड के रूप में डोनेट करेंगी।

उल्लेखनीय है कि मेलोनी जब प्रधानमंत्री नहीं बनी थी ये घटना उस समय की है। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि इस काम में एक पिता और बेटे का हाथ है, जिन्होंने कथित तौर पर अमेरिका स्थित पोर्न साइट पर डीप फेक तस्वीरें अपलोड की थीं। घटना वर्ष 2020 के दौरान हुई थी, तब मेलोनी ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की प्रमुख थीं।

एएनएसए ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मामले को आगे बढ़ाने के मेलोनी के फैसले से सत्ता के ऐसे दुरुपयोग की शिकार महिलाओं को शिकायत दर्ज करने से न डरने का संदेश जाएगा।

Next Story
Share it