कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए WHO चीफ, ट्वीट कर दी जानकारी.....

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए WHO चीफ, ट्वीट कर दी जानकारी.....
X


विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एधनोम घेब्रेयसिस ने कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। श्री घेब्रेयसिस ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने टि्वटर लिखा, " मैं कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आया हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं और मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। लेकिन डब्ल्यूएचओ के कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मैं खुद को अपने घर में ही आइसोलेट कर रहा हूं। आगामी कुछ दिनों तक मैं घर से ही काम करूंगा। इसके बाद टेड्रोस ने कहा, 'ये बेहद जरूरी है कि हम स्वास्थ्य गाइडेंस के तहत काम करें। इसी तरह हम कोविड के फैलाव को रोक सकते हैं और वायरस की रोकथाम कर सकते हैं।'

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रसार को खत्‍म करने के लिए ट्रेडोस पूरी दुनिया से एकजुट होकर महामारी को पराजित करने का आह्वान कर चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि कोरोना पूरी दुनिया के लिए चेतावनी है। साथ ही दुनिया द्वारा एक समान भविष्य रचने का अच्छा मौका भी है। उन्होंने यूरोपीय आयोग द्वारा आयोजित कोरोना वायरस वैश्विक प्रतिक्रिया के अंतरराष्‍ट्रीय सम्मेलन में 7.4 अरब यूरो का चंदा इकट्ठा करने की सराहना की।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it