12 वें दौर की वार्ता का असर, गोगरा इलाके से पीछे हटा चीन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
12 वें दौर की वार्ता का असर, गोगरा इलाके से पीछे हटा चीन

12वें दौर की वार्ता के बाद पूर्वी लद्दाख के गोगरा में भारत और चीन की सेनाएं पीछे हटीं हैं. भारतीय सेना ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. PP17A के नाम से जाने जाने वाले इस पोस्ट पर दोनों देश की सेनाएं आमने सामने खड़ी थीं. कॉर्प्स कमांडर कॉन्फ्रेंस के बाद 4 और 5 अगस्त को ये डिसएंगजमेंट प्रोसेस पूरी हुई. इंडियन आर्मी ने बयान जारी कर बताया, "ईस्टर्न लद्दाख में गोगरा पॉइंट पर भारत-चीन सेना के बीच डिसइंगेजमेंट हो गया है. 4 और 5 अगस्त को यह प्रक्रिया पूरी हुई. दोनों देशों के सैनिक यहां अपने परमानेंट बेस में चले गए हैं."

भारतीय सेना ने कहा, 'दोनों पक्षों द्वारा क्षेत्र में बनाए गए सभी अस्थायी ढांचे और अन्य संबद्ध बुनियादी ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया है और आपस में इसकी पुष्टि भी कर ली गई है. दोनों पक्षों द्वारा क्षेत्र में लैंडफॉर्म को बहाल कर दिया गया है, जैसा कि गतिरोध शुरू होने से पहले था.' उन्होंने आगे कहा, 'यह समझौता सुनिश्चित करता है कि इस क्षेत्र में एलएसी का दोनों पक्षों द्वारा कड़ाई से पालन और सम्मान किया जाएगा और यथास्थिति में एकतरफा बदलाव नहीं होगा.

Tags:    China
Next Story
Share it