अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने इराक़ी प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल-कदीमी से बात कर रॉकेट हमलो पर आक्रोश जताया

  • whatsapp
  • Telegram
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने इराक़ी प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल-कदीमी से बात कर रॉकेट हमलो पर आक्रोश जताया

एंटनी जे  ब्लिंकेन , विदेश मंत्री , अमेरिका



विदेश मंत्री ने कल इरबिल में हुए रॉकेट हमलों पर अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा हमले में घायल निर्दोष इराक़ी नागरिकों एवं गठबंधन सदस्यों और हमले में मारे गए असैनिक ठेकेदार के परिवार और प्रियजनों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

विदेश मंत्री ने कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार के प्रधानमंत्री मसरूर बरज़ानी के साथ अपनी बातचीत का ज़िक्र किया और प्रधानमंत्री कदीमी को हिंसक चरमपंथियों से निपटने के लिए क्षेत्रीय सरकार के साथ मिलकर काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कल के हमलों के लिए ज़िम्मेदार समूहों को पहचानने और जवाबदेह ठहराने के लिए जारी प्रयासों, तथा ISIS से लड़ने के लिए सरकार के निमंत्रण पर इराक़ में मौजूद अमेरिकी और गठबंधन बलों के कार्मिकों की सुरक्षा की इराक़ सरकार की ज़िम्मेदारी और प्रतिबद्धता पर चर्चा की।

Next Story
Share it