चीन से तालिबान को फंडिंग पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन
अफगानिस्तान की राजधानी पर तालिबानियों का कब्जा होने के बाद काबुल की हालत बिगड़ती जा रही हैं। हालांकि तालिबानियों द्वारा स्कूल और बाजार खोलने के आदेश...
अफगानिस्तान की राजधानी पर तालिबानियों का कब्जा होने के बाद काबुल की हालत बिगड़ती जा रही हैं। हालांकि तालिबानियों द्वारा स्कूल और बाजार खोलने के आदेश...
अफगानिस्तान की राजधानी पर तालिबानियों का कब्जा होने के बाद काबुल की हालत बिगड़ती जा रही हैं। हालांकि तालिबानियों द्वारा स्कूल और बाजार खोलने के आदेश दे दिए गए हैं परंतु लोगों में डर कुछ इस कदर बसा हुआ है कि अब भी माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं।
इस बीच जहां एक तरफ अमेरिका ने अपने सारे सैनिकों को वापस बुला लिया वहीं अब तालिबान का चीन के प्रति दोस्ताना देखकर अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में डर का माहौल भी पैदा हो रहा है।
बता दें कि ऐसी खबरें सामने आ रही है कि चीन द्वारा तालिबान को फंडिंग की जा रही है जिस की चिंता करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि तालिबान के साथ चीन की कुछ समस्या है।
इसलिए वे तालिबान के साथ कुछ समझौता करने की कोशिश करने जा रहे हैं|
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले खबरें आ रही थी कि तालिबानी लोगों को पाकिस्तान निर्देश जारी कर रहा है। इसको लेकर के काफी चिंता पैदा हो गई थी और विदेश मंत्री ने भारत के प्रति भी चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि इससे भारत में और आतंकवाद पैदा हो सकता है।
नेहा शाह