ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने सालाना कम वेतन के चलते छह महीने बाद इस्तीफा देने पर कर रहे विचार ....
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कथित रूप से कम वेतन के कारण छह महीने के बाद इस्तीफा देने का विचार कर रहे है। ब्रिटिश दैनिक टैब्लॉइड 'द डेली मिरर' के...
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कथित रूप से कम वेतन के कारण छह महीने के बाद इस्तीफा देने का विचार कर रहे है। ब्रिटिश दैनिक टैब्लॉइड 'द डेली मिरर' के...
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कथित रूप से कम वेतन के कारण छह महीने के बाद इस्तीफा देने का विचार कर रहे है। ब्रिटिश दैनिक टैब्लॉइड 'द डेली मिरर' के अनुसार, जॉनसन लगभग 1,95,000 डॉलर, यानी £ 1,50,400 कमाते हैं। वह ब्रेक्सिट और कोरोना वायरस महामारी केस को कम करने के बाद जॉनसन ने पद छोड़ने के लिए इस्तीफा देने की योजना बनाई है। यूनाइटेड किंगडम साल के अंत से पहले यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते की कोशिश कर रहा है।
बोरिस जॉनसन को इस बात का मलाल है कि पूर्व के प्रधानमंत्री अपने कामों में उनसे ज्यादा कमा लेते थे।जॉनसन कॉलम लिखते हैं और उनकी आमदनी का जरिया भी यही है। टोरी नेता बनने से पहले वे कॉलम लिखकर मौजूदा आय से ज्यादा कमा लेते थे। अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई हैं, लेकिन सैलरी सीमित है। बोरिस जॉनसन के इस विचार के आते ही ब्रिटेन में अगले प्रधानमंत्री पर भी कयास लगने शुरू हो गए। इस चर्चा में संभावित प्रत्याशियों के रूप में वित्त मंत्री ऋषि सुनक , विदेश मंत्री डोमिनिक राब, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जेरेमी हंट , कैबिनेट मंत्री मिशेल गोव शामिल माने जा रहे हैं।
अराधना मौर्या