BREAKING NEWS: तालिबानी आतंकियों ने काबुल में किया प्रवेश, मचा कोहराम
तालिबान के आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को चारों तरफ से घेर लिया है. तालिबान ने एक बयान में कहा कि उनकी काबुल को 'जबरदस्ती' अपने कब्जे में...
Aradhna | Updated on:15 Aug 2021 3:44 PM IST
X
तालिबान के आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को चारों तरफ से घेर लिया है. तालिबान ने एक बयान में कहा कि उनकी काबुल को 'जबरदस्ती' अपने कब्जे में...
- Story Tags
- Talibani entered in Afghanistan
तालिबान के आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को चारों तरफ से घेर लिया है. तालिबान ने एक बयान में कहा कि उनकी काबुल को 'जबरदस्ती' अपने कब्जे में लेने की योजना नहीं है. अफगानिस्तान के तीन अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि तालिबान ने राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में रविवार को प्रवेश कर लिया है. चरमपंथियों की देश पर मजबूत होती पकड़ के बीच, घबराए सरकारी कर्मचारी दफ्तरों को छोड़कर भाग निकले. इसी दौरान अमेरिकी दूतावास पर हेलीकॉप्टर आ गए हैं.
हालांकि अफगान सेना कब तक तालिबान को काबुल से दूर रख सकती है इस पर भी अभी संशय है क्योंकि तालिबान ने अफगानिस्तान के जिन आधे से ज्यादा प्रांतों पर कब्जा किया है उनमें से ज्यादातर जगह पर अफगान सेना ने बिना लड़े ही तालिबान के सामने हथियार डाल दिए.
Next Story