BREAKING NEWS: इस्तीफे के बाद अशरफ गनी ने छोड़ा देश, काबुल पर भी तालिबानियों का कब्जा

  • whatsapp
  • Telegram
BREAKING NEWS: इस्तीफे के बाद अशरफ गनी ने छोड़ा देश, काबुल पर भी तालिबानियों का कब्जा
X

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में तालिबान को सत्ता हस्तांतरित करने के लिए बातचीत चल रही है. अफगान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय सुलह के लिए उच्च परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला के बारे में कहा जाता है कि वे इस प्रक्रिया में मध्यस्थता कर रहे हैं. हालांकि इस बीच खबर आई है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके साथ स्पेशल सेक्रेटरी फैजन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर हमदुल्ला मोहिब भी हो सकते हैं. खबरों की मानें तो राष्ट्रपति अशरफ गनी तजाकिस्तान जा सकते हैं. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बीच अफगानिस्तान के तालिबान पर कब्जा करने की खबरों के बीच भारतीय दूतावास के सूत्रों का कहना है कि वे तेजी से बदलते हालात पर करीब से नजर रखे हुए हैं. ऑनलाइन वीजा की प्रक्रिया शुरू हो गई है और स्टाफ कम किया जा रहा है.

Next Story
Share it