अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया क्वारंटीन.....

  • whatsapp
  • Telegram
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया क्वारंटीन.....


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनका इसी सप्ताह कोरोना टेस्ट किया गया था। जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप जूनियर में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। फिर भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए क्वारंटाइन हो गए हैं। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। ट्रंप जूनियर के प्रवक्ता ने बताया है कि कुछ दिन पहले वह पॉजिटिव पाए गए और उनमें कोई लक्षण नहीं हैं। वह फिलहाल कोविड-19 के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर में डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मिलानिया और बेटा बैरन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। राष्ट्रपति को इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था लेकिन कुछ ही दिन में वह वापस लौट आए थे।

अमेरिका में कोरोना की दूसरी लहर से तबाही मची है। अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 2 लाख 53 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1.17 करोड़ से अधिक लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के एक पूर्वानुमान मॉडल के अनुसार, 1 मार्च 2021 तक अमेरिका में 4,70,000 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत होने की संभावना है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it