विदेश मंत्रालय ने जारी किए नए हेल्पलाइन नंबर , अफगान में फंसे भारतीय को ऐसे मिलेगी मदद

  • whatsapp
  • Telegram
विदेश मंत्रालय ने जारी किए नए हेल्पलाइन नंबर , अफगान में फंसे भारतीय को ऐसे मिलेगी  मदद

अफगानिस्तान पर अब लगभग पूरी तरह से तालिबान ने कब्जा कर लिया है। तालिबान की वापसी के बाद से अफगानिस्तान के हालात बेहद खराब है, कई भारतीय नागरिक अब भी वहां फंसे हुए हैं। काबुल पर कब्जे के बाद से ही अफगान के अंतरराष्ट्रीय हवाई हड्डे पर हालात बेहद खराब है, इस बीच एयर स्पेस बंद होने की वजह से भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसे में, वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

तालिबान के खौफ में रह रहे भारतीयों की मदद के लिए अफगानिस्तान स्पेशल सेल के गठन के बाद अब विदेश मंत्रालय ने लोगों से नए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों को ट्वीट में शेयर करते हुए अफगान में फंसे भारतीयों को मदद के लिए संपर्क करने का आग्रह किया है। उन्होंने लिखा, अफगानिस्तान में सभी भारतीय नागरिकों को सहायता के लिए विशेष अफगानिस्तान सेल से संपर्क करने की आवश्यकता है। अगर आपने पहले संपर्क नहीं किया गया तो यहां कॉन्टैक्ट डिटेल दिया गया है उस पर संपर्क कर सकते हैं।

कॉन्टैक्ट डिटेल्स इस प्रकार हैं- फोन नंबर (+91-11-49016783, +91-11-49016784, +91-11-49016785 ), व्हाट्सएप नंबर (+91 8010611290, +91 9599321199, +91 7042049944), ईमेल आईडी ( SituationRoom@mea.gov.in)

Next Story
Share it