कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए ब्रिटेन ने चार और देशों की एंट्री पर लगाई रोक...

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए ब्रिटेन ने चार और देशों की एंट्री पर लगाई रोक...
X



कोरोना महामारी फिर से पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है। अधिकांश देशों में इसकी दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। इसे देखते हुए फिर से पाबंदियां लगने लगी हैं। ब्रिटेन ने पाकिस्तान के लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है।

ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना वायरस के नये स्वरूप के प्रकोप के बीच अपनी यात्रा प्रतिबंध की सूची में चार और देशों- बांग्लादेश, केन्या, पाकिस्तान और फिलीपीन को जोड़ा है।

ब्रिटेन की यात्रा पाबंदी वाली सूची में अब कुल 39 देशों के नाम हैं। परिवहन विभाग ने कहा कि ब्रिटेन में ताजा पाबंदियां नौ अप्रैल से प्रभाव में आएंगी। यात्रा प्रतिबंधों की शर्तों के अनुसार, पिछले दस दिन में उक्त देशों से रवाना होने वाले या इन देशों की यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को इंग्लैंड में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ब्रिटेन और आयरलैंड के नागरिक तथा ब्रिटेन में निवास का अधिकार रखने वाले लोग प्रवेश कर सकते हैं लेकिन उन्हें दस दिन तक सरकार द्वारा स्वीकृत होटल में खुद के खर्च पर पृथक-वास में रहना होगा।

अराधना मौर्या

Tags:    BritainCOVID
Next Story
Share it