नेपाल लिपुलेख में भारतीय सेना की गतिविधियों पर रख रहा नजर....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
नेपाल लिपुलेख में भारतीय सेना की गतिविधियों पर रख रहा नजर....


नेपाल सरकार ने भारत-चीन के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए लिपुलेख क्षेत्र में अपनी सेना को भारतीय सेना की गतिविधियों पर करीब से निगरानी रखने का निर्देश दिया है। बता दें कि उत्तराखंड में स्थित लिपुलेख भारत, नेपाल और चीन की सीमा को सीधे जोड़ता है। नेपाल के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर यहां नेपाल सशस्त्र पुलिस बल (एनएपीएफ) को सतर्क रहने का निर्देश दिया।

वहीं दूसरी ओर चीन ने भी लिपुलेख में अपने जवानों की संख्या को बढ़ाना शुरू कर दिया है। ट्राई-जंक्शन के पास 150 लाइट कंबाइन्ड आर्मी ब्रिगेड को तैनात किया गया है। ब्रिगेड को यहां बीते महीने तैनात किया गया था। चीन ने सीमा से 10 किलोमीटर दूर पाला में भी अपने जवानों को तैनात किया है। गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में चीन की सैन्य चालबाजी लगातार दूसरे दिन नाकाम हो गई है। भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे की एक अहम रणनीतिक चोटी पर अपना कब्जा जमा लिया है। 29-30 अगस्त की रात चीनी सैनिकों की घुसपैठ को नाकाम करने के बाद 31 अगस्त को चीनी सेना ने दोबारा इसी इलाके में अतिक्रमण की कोशिश की थी। भारतीय सेना के इस कदम से एलएससी पर पैंगोंग झील के इलाके में भारतीय सैनिकों की स्थिति मजबूत हो गई है। इसके अलावा स्थिति को और भी मजबूत करने के लिए उपाय किए गए हैं और चीन की तरफ से एकतरफा यथास्थिति बदलने के प्रयास को विफल कर दिया गया।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it