गुरुपतवंत पन्नू केस: कोर्ट ने अमेरिकी सरकार से किया जवाब-तलब, कहा- मारने को निखिल हायर किया, सबूत पेश करें

  • whatsapp
  • Telegram
गुरुपतवंत पन्नू केस: कोर्ट ने अमेरिकी सरकार से किया जवाब-तलब, कहा- मारने को निखिल हायर किया, सबूत पेश करें
X

खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के मामले में अमेरिकी सरकार को बड़ा झटका लगा है। न्यूयॉर्क की एक अदालत ने खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के मामले में अमेरिकी सरकार से जवाब तलब किया है। अमेरिकी सरकार अपना जवाब तीन दिन के अंदर देना होगा। गुप्ता के वकीलों ने मांग की है कि सरकार पन्नू की हत्या की साजिश रचने से संबंधित मामलों के सबूत उपलब्ध कराए।

न्यूयॉर्क की अदालत ने यह निर्देश पिटीशनर निखिल गुप्ता की याचिका पर दिया है। गौर हो कि निखिल गुप्ता पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ मिलकर यह साजिश रची है।

सुनवाई के दौरान न्यूयॉर्क की कोर्ट ने अमेरिकी सरकार से कहा कि वह मामले में हत्या की साजिश रचने संबंधित सबूत पेश करे। सुनवाई के दौरान गुप्ता के वकील ने कोर्ट में कहा कि पिटीशनर लॉ फॉलो करने वाले इंडियन सिटीजन हैं। उन्हें इस साजिश में फंसाया जा रहा है। उनका कहना था कि इन सब आरोपों के बीच उन्हें जान का खतरा तक बना हुआ है।

Next Story
Share it