गाजा में इजरायली हमले में चार लोगों की मौत

  • whatsapp
  • Telegram
गाजा में इजरायली हमले में चार लोगों की मौत
X

गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर के पूर्व में इजरायली गोलाबारी में चार लोगों की मौत हो गयी और 21 अन्य घायल हो गए। फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) ने शनिवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, उत्तरी गाजा के जबालिया में पीआरसीएस मेडिकल पोस्ट पर आज जबालिया शिविर के पूर्व में इजरायली गोलाबारी के कारण चार लोगों की मौत हो गय और 21 अन्य घायल हो गए।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सात अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने गाजा पट्टी से इजऱायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और उसके लड़ाकों ने सीमा का उल्लंघन कर सेना और नागरिकों पर गोलीबारी की। इस कारण इजऱायल में 1,200 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 240 अन्य का अपहरण कर लिया गया।

इजऱायल ने जवाबी हमले शुरू किए और गाजा की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया तथा हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ फिलिस्तीनी इलाके में जमीनी घुसपैठ शुरू की। इजरायली हमलों के कारण गाजा में अब तक 24,900 से अधिक लोग मारे गए हैं।

Next Story
Share it