अब कनाडा को सताने लगी चुनाव में हस्तक्षेप की चिंता, उठाया ये कदम

  • whatsapp
  • Telegram
अब कनाडा को सताने लगी चुनाव में हस्तक्षेप की चिंता, उठाया ये कदम
X

भारत और कनाडा के बीच मतभेदों का दाैर जारी है। इसी बीच कनाडा ने नया शिगूफा छेड़ दिया है। कनाडा का कहना है कि संघीय चुनाव 2019 और 2021 में विदेशी हस्तक्षेप की जांच कर रहे जांच आयोग ने कहा कि उसने कनाडा सरकार के दस्तावेज़ संग्रह विभाग से अनुरोध किया है कि 2019 और 2021 के चुनावों से संबंधित भारत द्वारा कथित हस्तक्षेप से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। दरअसल खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के बाद कनाडा ने भारत पर एक और आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने भी उसके आम चुनावों में हस्तक्षेप किया है।

पिछले साल कनाडाई जांच आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें 2019 और 2021 के संघीय चुनावों में चीन, रूस और अन्य विदेशी देशों के संभावित हस्तक्षेप का जिक्र किया गया था। इसमें विदेशी ताकतों के अलावा, बेहद ज्यादा राजनीतिक प्रभाव रखने वाले संगठनों द्वारा चुनावी हस्तक्षेप का आकलन करने का निर्देश दिया गया था।

Next Story
Share it