पख्तूनख्वा प्रांत में जीप खाई में गिरी, छह लोगों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले के पहाड़ी इलाके में एक जीप गहरी खाई में गिर गयी जिससे छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गये। ...
Admin | Updated on:23 May 2024 9:31 PM IST
X
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले के पहाड़ी इलाके में एक जीप गहरी खाई में गिर गयी जिससे छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गये। ...
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले के पहाड़ी इलाके में एक जीप गहरी खाई में गिर गयी जिससे छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गये।
स्थानीय पुलिस ने आज यहां बताया कि घटना जिले के बकोटे इलाके में कल शाम तब हुयी, जब जीप में सवार लोग खरीददारी करके लौट रहे थे। इस दौरान जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गये। तीन घायलों की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे में मारे गये सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे। चिकित्सा कर्मियों ने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
Next Story