सदन में बना रोमांटिक माहौल! महिला सांसद ने कही ऐसी बात, शरमा गए स्पीकर
पाकिस्तान की ससंद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो देखने में बड़ा ही मजेदार है। वायरल हो रहे इस वीडियो में मुद्दों की बातों को...
पाकिस्तान की ससंद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो देखने में बड़ा ही मजेदार है। वायरल हो रहे इस वीडियो में मुद्दों की बातों को...
पाकिस्तान की ससंद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो देखने में बड़ा ही मजेदार है। वायरल हो रहे इस वीडियो में मुद्दों की बातों को छोड़कर रोमांटिक माहौल नजर आ रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान की संसद स्पीकर और महिला सांसद के एक बीच बातचीत होते दिखाई दे रहा है। उन्होंने संसद के अंदर एक ऐसी बात कही की पूरा संसद का माहौल रोमांटिक हो गया।
पाकिस्तान की संसद की कार्रवाही के दौरान महिला सांसद ने स्पीकर से कहा कि 'स्पीकर सर, आपकी तवज्जो चाहती हूं, जिसके जवाब में स्पीकर ने कहा कि 'जी प्लीज। जिसके बाद महिला सांसद ने कहा कि 'मेरे लीडर ने मुझे आंखों में आंखें डालकर बात करनी सिखाई है। सर अगर मुझसे आई कॉन्टैक्ट नहीं होगा तो मैं बात नहीं कर सकती हूं। इसपर स्पीकर ने कहा, 'मैं सुन लूंगा, देखूंगा नहीं। आई कॉन्टैक्ट खवातीन (महिला) के साथ अच्छा नहीं लगता। मैं किसी भी खातून की आंख में आंख डालकर नहीं देखता। स्पीकर की इस बात पर पूरा सदन ठहाके मारकर हंस पड़ा और महिला सांसद को भी हंसी आ गई।
स्पीकर और महिला सांसद की इस मजेदार बातचीत वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो महज 30 सेकंड के का है। वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।