पहलगाम हमला: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन, दिया मदद का भरोसा

  • whatsapp
  • Telegram
पहलगाम हमला: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन, दिया मदद का भरोसा
X



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है और दोषियों को न्याय के कठोर दायरे में लाने में भारत को पूरी मदद देगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों के मारे जाने पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।” उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा की और इस बात का पूरा आश्वासन दिया कि अमेरिका भारत को दोषियों को न्याय दिलाने में पूरी मदद करेगा। भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं।”

इससे पहले, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर भी एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इस हमले को “बेहद परेशान करने वाला” बताया और भारत को अमेरिका का पूरा समर्थन देने का वादा किया। ट्रंप ने कहा, “अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करेगा।” उन्होंने हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थनाएं भी की।

बता दें, मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम शहर के पास 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन पर हुए आतंकवादी हमले में 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल भी हुए है।




Next Story
Share it