ब्रिटेन में कैबिनेट फेरबदल, डेविड लैमी बने उप प्रधानमंत्री, शबाना महमूद गृह मंत्री

  • whatsapp
  • Telegram
ब्रिटेन में कैबिनेट फेरबदल, डेविड लैमी बने उप प्रधानमंत्री, शबाना महमूद गृह मंत्री
X


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कल उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनर के त्‍यागपत्र के बाद कैबिनेट में महत्वपूर्ण फेरबदल किया। एंजेला रेनर ने अपने नए घर पर कम कर चुकाने की बात स्वीकार करके इस्‍तीफा दे दिया था।



इस फेरबदल में डेविड लैमी को उप प्रधानमंत्री और शबाना महमूद को गृह मंत्री नियुक्‍त किया गया। यवेट कूपर को विदेश मंत्री बनाया गया है।



विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सुश्री कूपर को ब्रिटेन की विदेश मंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में, डॉ. जयशंकर ने कहा कि वह व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत गति को जारी रखने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री स्टारमर के नैतिक सलाहकार ने कहा था कि होव में अपने फ्लैट पर पर्याप्त स्टाम्प शुल्क का भुगतान न करने पर सुश्री रेनर ने मंत्रिस्तरीय आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उसके बाद सुश्री रेनर ने उप प्रधानमंत्री, लेबर पार्टी की उप नेता और आवास मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। त्यागपत्र में सुश्री रेनर ने कहा कि उन्हें विशेषज्ञ कर सलाह न लेने का गहरा अफसोस है और पद पर बने रहने से उनके परिवार पर जो दबाव पड़ रहा था, वह असहनीय हो गया है।

Next Story
Share it