इजरायल ने गाजा में की भीषण बमबारी, नेतन्याहू ने दी चेतावनी

  • whatsapp
  • Telegram
इजरायल ने गाजा में की भीषण बमबारी, नेतन्याहू ने दी चेतावनी
X


इजरायल ने गाजा में भीषण बमबारी की है। इस दौरान गाजा में अल रूया टावर निशाना बनाया गया है। इजराइल रक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि हमास के आतंकी इस इमारत का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके साथ ही IDF ने गाजा में कई सुरंगों को भी नाकाम किया है।

यह हमला इजराइल द्वारा इमारत के अंदर और आस-पास के तंबुओं में रहने वाले लोगों को खाली करने के तीन घंटे बाद किया गया। वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा शहर के निवासियों को वहाँ से चले जाने की चेतावनी दी।

नेतन्याहू ने कहा कि दो दिनों में 50 टावर गिराने के बाद, सेना अब जमीनी "युद्धाभ्यास" के लिए गाजा शहर में संगठित हो रही है। वहीं सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इजरायली हवाई हमलों की निंदा करते हुए इसे क्षेत्रीय स्थिरता का "घोर उल्लंघन" बताया।

Next Story
Share it