ऑपरेशन सागर बंधु: भारत ने बढ़ाया श्रीलंका के लिए मदद का हाथ

  • whatsapp
  • Telegram
ऑपरेशन सागर बंधु: भारत ने बढ़ाया श्रीलंका के लिए मदद का हाथ
X



श्रीलंका में चक्रवात दितवाह का कहर जारी है। भारत की ओर से लगातार ऑपरेशन सागर बंधु के तहत मदद भेजी जा रही है। राहत और बचाव कार्य के लिए 80 एनडीआरएफ कर्मियों का दल श्रीलंका के लिए रवाना हुआ।

IAF के IL-76 विमान हिंडन एयरबेस से सुबह चार बजे कोलंबो के लिए रवाना हुईं। इनके साथ इनफ्लेटेबल बोट्स, हाइड्रोलिक कटिंग और ब्रीचिंग टूल्स, संचार उपकरण, मेडिकल फर्स्ट-एड किट और बचाव सामग्री भेजी गई। वहीं, तमिलनाडु के संवेदनशील तटीय जिलों — विलुपुरम, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, तिरुवारुर, तंजावुर, पुडुकोट्टई और मयिलाडुथुरै में 14 टीमें तैनात की गई हैं। पुडुचेरी और चेन्नई में भी एनडीआरएफ टीमें तैनात की गई हैं। NDRF, IMD, राज्य प्रशासन, विदेश मंत्रालय और अन्य संबंधित एजेंसियां स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।

Next Story
Share it