अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव

  • whatsapp
  • Telegram
अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव
X




अमेरिकी सेंट्रल बैंक यानी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने दो दिन की मीटिंग के बाद ऐलान किया है कि फिलहाल दरों को 3.50% से 3.75% के बीच ही रखा गया है। ये फैसला हाल ही में हुए 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद आया है।

जेरोम पॉवेल ने साफ कहा कि महंगाई अभी पूरी तरह काबू में नहीं आई है और टैरिफ यानी आयात शुल्क की वजह से कीमतों पर दबाव बना हुआ है। पॉवेल ने कहा कि अभी पॉलिसी में स्थिरता रखना सही कदम है। अमेरिकी इकॉनमी पर पॉवेल ने बताया कि बेरोजगारी दर दिसंबर में 4.4 प्रतिशत रही और हाल के महीनों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि लोगों का खर्च करने का तरीका अभी भी मजबूत है और बिजनेस में निवेश भी बढ़ रहा है, लेकिन हाउसिंग सेक्टर और रियल एस्टेट सेक्टर में घरों की बिक्री में थोड़ी कमजोर बनी हुई है। लेकिन नई नौकरियों की रफ्तार धीमी हुई है। नौकरियों के मामले में दिसंबर में बेरोजगारी दर 4.4% रही है। पॉवेल ने माना कि लेबर मार्केट में थोड़ी नरमी आई है। पिछले तीन महीनों में औसतन हर महीने 22 हजार नौकरियां घटी हैं।

Next Story
Share it