विदेशी यात्राओं पर निकलेंगे पीएम मोदी, मार्च में बंगलादेश जाने की है तैयारी
बीते साल से कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे जाने पर विराम लग गया था। अब ऐसा सुना जा रहा है कि मार्च, 2021 से समाप्त होने...
 Managing Editor | Updated on:19 Jan 2021 9:05 PM IST
Managing Editor | Updated on:19 Jan 2021 9:05 PM IST
बीते साल से कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे जाने पर विराम लग गया था। अब ऐसा सुना जा रहा है कि मार्च, 2021 से समाप्त होने...
बीते साल से कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे जाने पर विराम लग गया था। अब ऐसा सुना जा रहा है कि मार्च, 2021 से समाप्त होने के संकेत हैं। पीएम मोदी तब बांग्लादेश की यात्रा कर अपनी विदेश यात्रा की शुरुआत करेंगे। उसके बाद पीएम के पुर्तगाल की यात्रा पर जाने की तैयारी हो रही है। पुर्तगाल यात्रा यूरोपीय संघ के साथ भारत के रिश्तों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसके उपरांत जून, 2021 में ब्रिटेन में होने वाले समूह-7 देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलावा आ चुका है। ब्रिटेन में इस वर्ष होने वाली समूह-07 की बैठक सिर्फ इस लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं होगी कि लगातार तीसरी बार भारत को दुनिया के सबसे मजबूत सात देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है बल्कि इस बैठक के दौरान पीएम मोदी की अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति जो बाइडन से पहली मुलाकात संभव है।
इस बैठक में काफी लंबे अरसे बाद पीएम की वैश्विक नेताओं के साथ आमने-सामने मुलाकात होगी। इस बैठक में वैश्विक कूटनीति के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह देखा जाएगा कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति बाइडन समूह-7 देशों को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की नीति को आगे बढ़ाते हैं या अपनी नई सोच दिखाते हैं।
ट्रंप ने समूह-7 की जगह दुनिया के 10 लोकतांत्रिक देशों का एक अलग संगठन बनाने की योजना बनाई थी और इसके लिए पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया था।
लेकिन यह बैठक कोरोना महामारी की वजह से नहीं हो सकी थी। पीएम मोदी अपनी नेबरहुड पॉलिसी के तहत हमेशा अपने पड़ोसी देशों की यात्राओं को महत्व देते रहे हैं। इस क्रम में उनकी तरफ से इस बार भी यात्राओं की शुरुआत बांग्लादेश से होने की तैयारी चल रही है।
अदिती गुप्ता
















