ट्रंप सरकार अमेरिका में 1 नवंबर से टीके के वितरण को तैयार....
दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वायरस ने अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। अमेरिका फिलहाल कोरोना की वैक्सीन बनाने...
दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वायरस ने अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। अमेरिका फिलहाल कोरोना की वैक्सीन बनाने...
दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वायरस ने अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। अमेरिका फिलहाल कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटा हुआ है। अमेरिकी वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में है। इस बीच, अमेरिका में ट्रंप सरकार कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर योजना बनाने में जुटी हुई है। ट्रंप सरकार ने अमेरिकी राज्यों से एक नवंबर तक कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन के वितरण के लिए तैयार रहने को कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले ट्रंप प्रशासन राज्य के अधिकारियों से 1 नवंबर तक टीका वितरण के लिए अनुमोदन को गति देने का आग्रह कर रहा है। ट्रंप सरकार चुनावों से पहले पहले वैक्सीन को लाना चाहती है, यही कारण है कि सरकार 1 नवम्बर तक इसके वितरण की तैयारी में है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ट्रंप सरकार ने स्टेट गवर्नरों से दवा थोक व्यापारी की सहायक कंपनियों द्वारा उपयोग के लिए वितरण स्थलों के परमिट के लिए मार्ग को हटाने का आग्रह भी किया है।
ट्रंप सरकार की घोषणा
जानकारी के लिए बता दे कि सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि एस्ट्राजेनेका(AstraZeneca) द्वारा विकसित किए जा रहे कोरोना वायरस के टीके का ट्रायल तीसरे और अंतिम चरण में पहुंच चुका है और फिलहाल इसके अनुमोदन के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है। तीसरे चरण के ट्रायल को ऑपरेशन वीवीपी स्पीड के हिस्से के रूप में लागू किया जा रहा है जो कि एक मल्टी एजेंसी है जो COVID-19 वैक्सीन के उत्पादन में तेजी लाती है।
अराधना मौर्या