वर्ल्ड हैप्पीनेस डे

  • whatsapp
  • Telegram
वर्ल्ड हैप्पीनेस डे
X


जिस तरह दुनिया में हर चीज के लिए एक दिवस रखा गया है. वैसे ही Happiness के लिए भी एक 'इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस' रखा गया है. संयुक्त राष्ट्र 20 मार्च को हर साल इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस मनाता है.

साल 2013 में इसे मनाना शुरू किया गया था. संयुक्त राष्ट्र 20 मार्च को ये दिन दुनिया भर के लोगों में खुशी के महत्व के प्रति जागरुकता को बढ़ाने के लिए मनाता है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 12 जुलाई 2012 को इसे मनाने का संकल्प लिया था. संयुक्त राष्ट्र के लिए इस दिवस को मनाने के पीछ मशहूर समाज सेवी जेमी इलियन के प्रयासों का नतीजा था. उन्हीं के विचारों ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव जनरल बान की मून को प्रेरित किया और 20 मार्च 2013 को इंटरनेशल डे ऑफ हैप्पीनेस घोषित किया गया.

संयुक्त राष्ट्र की हैपीनेस रिपोर्ट के मुताबिक भारत 140वें स्थान पर है . वही 149 मजबूत सूची में पीछे रवांडा, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान रहे . यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क द्वारा प्रमाणित की गई रिपोर्ट को वल्र्ड हैप्पीनेस डे पर जारी किया गया है .

लेकिन लगातार चौथे वर्ष और कोरोना महामारी के बावजूद फिनलैंड शीर्ष पर है, इसे दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है.



Next Story
Share it