कोलकाता में इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल की हुई शुरुआत

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोलकाता में इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल की हुई शुरुआत

कोलकाता में आज से इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल शुरू। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पांचवां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल मंगलवार से शुरू किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चार-दिवसीय आयोजन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे है। समारोह में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के अलावा विभिन्न राज्यों के मंत्री और वैज्ञानिक हिस्सा लिया । वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर पीएम मोदी ने कहा कि पांचवां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल ऐसी जगह पर हो रहा है जहां महान हस्तियों ने जन्म लिया है ,यहां सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन मनाया जाएगा। 21 वीं सदी की थीम पर प्रोग्राम मनाया जाएगा। मोदी ने कहा कि हमारा अतित गोरव शाली है। हमारे देश ने साइंस से जुड़े लोगो को पैदा किया है।पीएम मोदी ने कहा कि कक्षा 6 से ही साइंस अब बच्चों पर काम करेंगे। इसके लिए समितियों का गठन किया गया है और बताया कि भारत तीन नंबर पर आ चुका है। मोदी ने बताया कि हमारे सविधान को 70 वर्ष हो चले है,इसके साथ ही साइंस ने अपने क्षेत्र में विकास किया है।

Next Story
Share it